अल्मोड़ा: ड्योलीडाना के खेल मैदान का विशेष प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में स्थित ड्योलीडाना में खेल मैदान का बीते दिन विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने निरीक्षण किया।

दिए यह निर्देश

जिसमें उन्होंने डीनापानी में हाई एल्टीटयूट सेंटर बनाने के लिए 1.960 हेक्टेयर भूमि पर मैदान का विस्तारीकरण करने के लिए जरूरी निर्देश दिए। साथ ही कार्यदायी संस्था को आगणन बनाने के निर्देश दिए।