दिनांक 16 अप्रैल 2022 (शनिवार) को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शिरडी सांई कृपाधाम समिति, पूर्वी पोखरखाली, अल्मोड़ा में निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शिरडी साईं कृपा धाम में दोपहर 1.00 बजे से सुंदर काण्ड का पाठ किया जाएगा।
दोपहर 2.30 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
दोपहर 3.30 बजे से सभी भक्तजनों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाएगा।
शाम 7.00 बजे श्री हनुमान जी की विशेष आरती तदुपरान्त सांई बाबा की नियमित आरती की जाएगी।
श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में सभी भक्तजनों को आमंत्रण
निवेदक,प्रबन्धन समिति श्री शिरडी सांई कृपाधाम समिति पूर्वी पोखरखाली, अल्मोड़ा द्वारा सभी से अनुरोध किया है कि आप सभी मंदिर में पधार कर श्री हनुमानजी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर पुण्य के भागीदार बनें।