अल्मोड़ा: विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर  जीवनधाम में आयोजित हुई भाषण, गीत एवं चित्रकला प्रतियोगिता

विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीवनधाम अल्मोड़ा में 15 जुलाई को  स्वावलंबी भारत के विषय पर भाषण, गीत एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्रा बहनों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया ।

कार्य की सराहना की

प्रतिभागी बच्चों को श्वेता उपाध्याय जिला सह समन्वयक महिला स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा एवं राजन चन्द्र जोशी सह मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य द्वारा तथा दिनेश मठपाल (प्रभा ट्रेडर्स पाण्डे खोला) अल्मोड़ा  द्वारा छात्रा बहनों का एवम आगन्तुक अतिथियों का प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त कर सभी के कार्य की सरा हना की ।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में उपस्थित आचार्य दीप चन्द्र काण्डपाल, गिरीश पन्त, यशपाल भट्ट, भावना रावत, विनीता जड़ौत, भगवती खोलिया, दीप्ती रावत, आंचल ढौंढियाल, मुकेश बनकोटी, प्रकाश तिवारी, कुशाल, लता तिवारी, ज्योति पथनी, हिमानी शर्मा, कुसुम पाण्डे, हिमानी पाण्डे, प्रेमा बिष्ट, आयुषी डंगवाल, इन्दू बिनवाल तथा कर्मचारी में कान्ता, सीमा जोशी, जानकी आदि उपस्थित थे।