अल्मोड़ा: पार्किंग परियोजनाओं के कार्य में लाए तेजी, ताकि समय से पूर्ण हो कार्य- डीएम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में बन रही पार्किंग परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

दिए यह निर्देश

जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि समय पर इस महत्वपूर्ण परियोजना को पूर्ण किया जा सके। कहा कि पार्किंग निर्माण के दौरान अल्मोड़ा की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का भी विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि यह परियोजना स्थानीय जनता और पर्यटकों के लिए आकर्षक और सुविधाजनक हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास बन रही पार्किंग का भी अवलोकन किया और निर्देश दिया कि पार्किंग के बगल में आम जनता के लिए मार्ग को सुधारने के कार्य पर भी ध्यान दिया जाए, ताकि स्थानीय लोगों की सुविधा सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने बाजार क्षेत्र में सभी पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया।

रहें उपस्थित

इस मौके पर निरीक्षण के दौरान  मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी  एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहें।