अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज न्यायपंचायत हवालबाग के न्यायपंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं हवालबाग विकासखंड के खेल मैदान में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का आयोजन
इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग के प्रधानाचार्य व कार्यक्रम संयोजक डॉ0 कपिल नयाल एवं मुख्य अतिथि पूर्व ग्रामप्रधान देवेंद्र सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए देवेंद्र सिंह बिष्ट ने खेलों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। प्रधानाचार्य डॉ0 कपिल नयाल ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व को समझाया एवं प्रतियोगिताओं में अनुशासन एवं ईमानदारी से प्रतिभाग करने को कहा।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिताओं के अंडर 17 बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में साक्षी साह प्रथम, संगीता भट्ट द्वितीय व काजल बिष्ट तृतीय रही। 200 मीटर दौड़ में शिया आर्या प्रथम , सोनिया मेहरा द्वितीय व संगीता भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर वर्ग में शिया आर्या प्रथम, ममता आर्या द्वितीय व कुमकुम भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में ममता आर्य प्रथम, भूमिका बिष्ट द्वितीय व दीपमाला तृतीय स्थान पर रही। 1500 मीटर दौड़ में रितु नेगी प्रथम, दीपा नेगी द्वितीय, कुमकुम भट्ट तृतीय रही। अंडर 17 बालक वर्ग के 100 मीटर वर्ग में प्रियांशु नेगी प्रथम,विनीत कांडपाल द्वितीय व राहुल आर्या तृतीय रहे 200 मीटर दौड़ में हिमांशु भट्ट प्रथम ,विनीत कांडपाल द्वितीय, सचिन सिंह बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे, 400 मीटर दौड़ में हिमांशु भट्ट प्रथम, अनिकेत कुमार द्वितीय, सचिन सिंह बिष्ट तृतीय रहे,800 मीटर दौड़ में कमल भट्ट प्रथम, निखिल बिष्ट द्वितीय, नीरज मेहता तृतीय रहे, 1500 मीटर दौड़ में कमल भट्ट प्रथम ,दर्शिल देव द्वितीय, रक्षित सिंह तृतीय रहे । अंडर 17 लंबी कूद में भावना बिष्ट प्रथम, सोनिया मेहरा द्वितीय व दीपमाला तृतीय स्थान पर रही। अंडर 17 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रियांशु नेगी प्रथम,विनीत कांडपाल द्वितीय व राहुल आर्या तृतीय रहे,200 मीटर दौड़ में हिमांशु भट्ट प्रथम, विनीत कांडपाल द्वितीय व सचिन सिंह तृतीय रहे, 400 मीटर दौड़ में हिमांशु भट्ट प्रथम, अनिकेत कुमार द्वितीय, सचिन सिंह बेस्ट तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में हिमांशु भट्ट प्रथम ,अनिकेत कुमार द्वितीय व सचिन सिंह बिष्ट तृतीय रहे, 800 मीटर दौड़ में कमल भट्ट प्रथम ,निखिल बिष्ट द्वितीय व नीरज मेहता तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में कमल भट्ट प्रथम,दर्शिल देव द्वितीय और रक्षित सिंह तृतीय स्थान पर रहे ।अंडर 17 लंबी कूद बालकों की प्रतियोगिता में प्रियांशु नेगी प्रथम,राहुल आर्या द्वितीय व प्रियांशु मुसयूनि तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालकों की 60 मीटर दौड़ में मयंक आर्या प्रथम अक्षय कुमार द्वितीय व दिव्य पंत तृतीय रहे 600 मीटर दौड़ में अमित सिंह बिष्ट प्रथम, दीपांशु आर्या द्वितीय व पीयूष बिष्ट तृतीय रहे। अंडर 14 बालिकाओं की 60 मीटर दौड़ में गुंजन आर्य प्रथम, महक नेगी द्वितीय व वर्षा मुसयूनि तृतीय रहे ।600 मीटर दौड़ में ज्योति साह प्रथम ,दीप्ति शाह द्वितीय व वर्षा मुसयूनि तृतीय रहे।बालक वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में लोकेश नेगी प्रथम, हर्ष द्वितीय व गौरव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओं के लंबी कूद प्रतियोगिता में गुंजनआर्या प्रथम,कीर्ति आर्या द्वितीय व अनुष्का मेहता तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालकों के गोला फेंक प्रतियोगिता में सौरभ कुमार प्रथम वह मयंक जिन द्वितीय स्थान पर रहे अंडर 14 बालिकाओं के गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रियंका बिष्ट प्रथम वह महक नेगी द्वितीय स्थान पर रही। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को 300, द्वितीय को 200 व तृतीय को 150 रुपये की पुरस्कार राशि,मैडल व प्रमाण पत्रप्रदान किये गए।
यह लोग रहें उपस्थित
इस कार्यक्रम में धन सिंह धौनी,संजय पांडे,टी0 डी0 भट्ट,प्रदीप सलाल,दिनेश चंद्र पपनै, प्रमोद कुमार पांडेय,नवीन वर्मा,सुमन पाठक, भावना वर्मा,हिमांती टम्टा, मोनिका जोशी,कविता जोशी,विक्रम,नितिन बिष्ट,बाबू राम चौधरी, जीवन सिंह बिष्ट,पीयूष धौनी, जीवन सिंह बिष्ट,हेम सती आदि उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम का संचालन धन सिंह धौनी ने किया।