अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत योगासन प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है।
दी यह जानकारी
जिसमें विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी पंहुचे है। जिसमें बदलते मौसम में की खिलाड़ी बीमार हो पड़े। जिस पर योगासन प्रतियोगिता के दौरान जिन खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई थी। उनका हाल-चाल जानने खेल मंत्री रेखा आर्या सोमवार देर शाम अल्मोड़ा पहुंची। खेल मंत्री ने बताया कि अब सारे खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं। इसके अलावा खेल मंत्री ने चिकित्सकों की टीम से भी बात की। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी हल्की परेशानी मौसमी बदलाव के चलते हुई थी। अब सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और वह पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार अपनी खेल स्पर्धा में भाग लेने के लिए तैयार हैं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि हर आयोजन स्थल पर ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए काबिल चिकित्सकों की पर्याप्त टीम मौजूद है। खेल मंत्री ने बताया कि सरकारी चिकित्सको के अलावा प्रदेश में कई जगह निजी अस्पताल और मिलिट्री अस्पतालों से भी समन्वय बनाया गया है।