अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे के देघाट देवी मंदिर में श्री रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है।
कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।इस संबंध में कमेटी ने बताया कि लीला के अष्ठम दिवस में रावण अंगद संवाद ने वाहवाही लूटी। महेन्द्र बंगारी के निर्देशन में रावण के अभिनय में गोपाल दत्त ढौडीयाल अंगद के अभिनय में दीपक चर्तुवेदी ने शानदार प्रस्तुति दी। वही स्याल्दे में रावण अंगद सम्बाद रमेश पपनोई के निर्देशन में प्रकास मनराल व जितेन्द्र रजवार के सुन्दर अभिनय कर वाह वाही लूटी।
रहें उपस्थित
इस मौके पर कुन्दन लाल ( अध्यक्ष प्रधान संगठन ) स्याल्दे , देघाट में राधारमण उप्रेती (पूर्व प्रमुख ) स्याल्दे में मुख्य अतिथि रहे। प्रेम गिरी गोस्वामी, अशोक तेवाड़ी, प्रधान हरीश रावत, ठेकेदार कृपाल दत्त ढौडीयाल, सरीता, भूपाल, प्रधान विरेन्द्र रावत उपस्थित रहे ।