अल्मोड़ा: एसएसजे विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को मतदान के लिए कर रहा है जागरुक

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर अपने मत का प्रयोग करने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरुक कर रहा है। युवा छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए जागरुक करने के संबंध में  विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि मतदान के लिए अर्ह हो चुके विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया जा रहा है।

हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए

  उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिये हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। युवा छात्र-छात्राएँ इस राष्ट्र की रीढ़ हैं। वह अपने मत के प्रयोग से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में अहम योगदान दे सकते हैं। आज युवाओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी है। प्रो भंडारी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से ही किसी भी राष्ट्र की उन्नति हो सकती है। हमें लोकतंत्र के प्रति विश्वास बनाये  रखना चाहिए।  उन्होंने युवाओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने हेतु उनका आह्वान किया।

देश के लिए अपना योगदान देना चाहिए

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि मतदान के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। अपने कीमती वोट का प्रयोग कर जन प्रतिनिधि चुनकर देश के लिए अपना योगदान देना चाहिए। और कहा कि कुलपति जी के निर्देशन में मतदान हेतु अर्ह हो चुके युवाओं को जागरुक किया जा रहा है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ ललित चंद्र जोशी, श्री विपिन जोशी, श्री गोविंद अधिकारी आदि उपस्थित थे।