आज संविधान दिवस पर विधि विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर, अल्मोड़ा में “भारतः लोकतंत्र की जननी” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई
कार्यक्रम में एलएल०बी०, एलएल०एम० तथा पीएच०डी० पाठ्यक्रम के विद्यार्थी उपस्थित थे विधि विभाग के डॉ० डी०पी० यादव ने सभी छात्र/छात्राओं को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाते हुए संविधान में उल्लेखित सामाजिक, आर्थिक, व राजनैतिक व्याच एवं मौलिक अधिकारों के संदर्भ में विस्तृत विवरण दिया। डॉo दलबीर लाल द्वारा भारतीय लोकतंत्र की पृष्ठभूमि पर छात्र/छात्राओं को जानकारी दी गई। डॉ० फरता दीषा ने भारत के संविधान में समाहित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं मौलिक कर्तव्यों पर अपने विचार व्यक्त किए।
मौजूद रहे
संगोष्ठी का संचालन एलएल०एम० प्रथम सेमेस्टर के अभिनय मित्रा द्वारा किया गया। एलएल०बी० पंचम सेमेस्टर के छात्र भगवान छात्र सिंह चौहान ने भारतीय लोकतंत्र की गरिमामय स्थिति पर व्याख्यान दिया। संगोष्ठी में डॉ० डी०पी० चादव, डॉ० दलबीर लाल, डॉ० पूरन सिंह बोरा, डॉ० फरहा दीया, भोला सिंह रावत, अवनीश कुमार, पुष्पेश जोशी, एवं कु० चन्दना टम्टा उपस्थित रहे। साथ ही एलएल०बी० के छात्र/छात्राएं: पल्लवी पन्त, मलय नीरव, धीरज गुप्ता, कविता आर्या, विनोद तिवारी, हिमांशी बिष्ट, सागर जोशी आदि ने संगोष्ठी में प्रतिभाग किया।