जनपद की सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदेय स्थलों पर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने पर डॉ0 मंजूनाथ टीसी, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में तैनात जनपद एवम बाहरी जनपद व राज्यों से आये सभी सुरक्षा कर्मियों का आभार व्यक्त किया है। जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करने में अहम भूमिका निभायी।
आभार व्यक्त किया-
एसएसपी ने सभी सम्मानित आमजनमानस को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। जिन्होंने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अधिक से अधिक सकुशल मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। एसएसपी ने सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया का उनके अहम सहयोग हेतु भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। जिनके सहयोग से आमजनमानस तक पुलिस सुरक्षा/यातायात व्यवस्था की जानकारी प्रत्येक नागरिक/मतदाता तक पहुँच पाई, जिससे सकुशल मतदान संपन्न हुआ।