अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस बल की उपस्थिति में निरीक्षक हरीश चन्द्र जोशी को सेवानिवृत्त के अवसर पर ससम्मान दी भावभीनी विदाई

आज दिनांक- 28.02.2023 को  रचिता जुयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में निरीक्षक हरीश चन्द्र जोशी को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनको विदाई देने हेतु पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।


सराहनीय कार्यो का बखान किया

     विदाई समारोह का मंच संचालन उपनिरीक्षक दामोदर कापड़ी द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे निरीक्षक हरीश चन्द्र जोशी के पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए उनके दीर्घकालीन सेवा के दौरान किये गये सराहनीय कार्यो का बखान कर किया।


पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया
  
अधिवर्षता सेवानिवृत्त हो रहे निरीक्षक हरीश चन्द्र जोशी द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया तथा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं मेहनत लगन से करते हुए हमेशा अपने उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।
एसएसपी द्वारा कार्यों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर एवं शाँल ओढ़ाकर किया गया  सम्मानित
    
रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा निरीक्षक  हरीश चन्द्र जोशी के पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए दीर्घकालीन सेवा के दौरान उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन, व ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर एवं शाँल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, साथ ही सेवानिवृत्त जीवन परिवार के साथ शान्तिमय, स्वस्थ्य,  समृद्धशाली एवं मंगलमय भविष्य की कामना कर भावभीनी विदाई दी गयी और अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी हमेशा अपने को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानकर अपना अनुभव व सहयोग पुलिस विभाग को प्रदान करते रहेंगे। 

सेवा विवरण

निरीक्षक हरीश चन्द्र जोशी द्वारा पुलिस विभाग में जनपद मुरादाबाद, रामपुर, हरिद्वार, चम्पावत,  पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर अपनी सेवा प्रदान की गयी। 

विदाई समारोह में उपस्थित रहे
   
विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत टी0आर0वर्मा,  पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन  जीतेन्द्र पाठक, निरीक्षक एलआईयू  कमल पाठक, वाचक एसएसपी अल्मोड़ा निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, निरीक्षक रेडियो उमा शंकर पाण्डे, जनपद के समस्त थाना/चौकी/शाखा प्रभारी सहित अन्य अधि0/कर्म0 गण उपस्थित रहे।