अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा ने मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु किया स्ट्रांग रुम परिसर का निरीक्षण, दिए अलर्ट रहने के निर्देश

आज दिनॉक- 07.03.2022 को डॉ0 मन्जूनाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा फोर्स के साथ मतगणना  के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु  निरीक्षण करने पहुंचें।

व्यवस्था के दिए निर्देश-

मतगणना  ड्यूटी हेतु स्थान चिन्हित करते हुए बैरेकेटिंग बढ़ाने, एन्ट्री गेट तथा अन्य गेट पर तैनात पुलिस बल से पूछताछ एवं रजिस्टर चैक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, साथ ही कुछ पॉइन्टों पर अतिरिक्त ड्यूटी तैनात किये जाने के निर्देश भी दिये गये। स्ट्रॉग रूम परिसर सीएपीएफ/पीएसी/पुलिस तीन लेयर सुरक्षा के साथ 24×7 तैनात सभी को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिये गये।पीडब्लूडी के जेई को परिसर एवं चिन्हित स्थानों  के कुछ पॉइन्टों पर अतिरिक्त बैरिकेटिंग की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये। सीसीटीवी कैमरों जो स्ट्रॉग रूम सहित पूरे परिसर में पैनी नजर रखे हुए है की लाइव रिकार्डिग/बैकअप आदि चैक करते हुए ऑपरेटर को 24 घण्टे कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये।

यह लोग रहें मौजूद-

निरीक्षण के दौरान राजन सिंह रौतेला पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, श्री राजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक संचार, सुश्री ओशीन जोशी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, श्री जीतेन्द्र पाठक, प्रतिसार निरीक्षक अल्मोड़ा, श्री कमल पाठक निरीक्षक अभिसूचना इकाई, श्री अरूण कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, श्री संजय पाठक प्रभारी चुनाव सैल, श्री उमाशंकर पाण्डेय, निरीक्षक संचार, उ0नि0 हर्ष नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।