अल्मोड़ा: एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने डे-केयर सैन्टर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ गोष्ठी कर जाना हाल

श्री प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा डे-केयर सेन्टर अल्मोडा के सभी सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों के साथ दिनॉक- 28.06.2022 को पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में डे-केयर के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नागरिकों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़़ा द्वारा जनपद आगमन के पश्चात् युवाओं में बढ़ती नशाखोरी में नकेल कसने हेतु लगातार की जा रही कार्यवाही एवं अल्मोड़ा नगर में हुई चोरियों के शीघ्र खुलासे/कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुधारने हेतु किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।


शासन एवं प्रशासन को अवगत करायें तो परिणाम ज्यादा बेहतर होगें

डे-केयर के अध्यक्ष  हेम चन्द जोशी  द्वारा बताया गया कि डेकेयर सैन्टर जिसका मुख्य उद्देश्य है नगर में आने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु एक साथ बैठकर शासन एवं प्रशासन को अवगत करायें तो परिणाम ज्यादा बेहतर होगें।
      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा डे-केयर के सभी सदस्यों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनने* के उपरान्त कहा कि आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूॅगा तथा पुलिस की छवि को सुधारते हुए आम नागरिकों का सहयोगी व मददगार बनाने का बेहतर प्रयास करूॅगा।
मेरा सौभाग्य होगा कि मैं आपकी समस्या को निराकरण कर सकॅू। आपकी समस्याओं जो अन्य विभाग से सम्बन्धित हो के निराकरण हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर निराकरण का प्रयास किया जायेगा।

जो जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में अकेले निवासरत  हैैं उनकी काफी समस्यायें रहती है

      डे-केयर सैन्टर से पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुछ सीनियर सिटिजन जो जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में अकेले निवासरत  हैैं उनकी काफी समस्यायें रहती है ।  कुछ बाइकर्स तीव्र गति से वाहन चलाते हैं सड़क संकरी होने के कारण पैदल चलने वाले बुजुर्गो में भय कुछ युवा नशे में लिप्त गली मोहल्लो में अराजकता का माहोल उत्पन्न करते हैं जिससे असुरक्षा/वाहनों की पार्किग हेतु उचित व्यवस्था/सड़क के किनारे पैदल चलने हेतु फुटपाथ की आवश्यकता/थाना बाजार से मिलन तिराहे तक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित हो। लक्ष्मेश्वर एवं करबला तिराहे पर यातायात संकेतों एवं नगर यातायात व्यवस्था सम्बन्धित बोर्ड लगाये जाने की आवश्यकता है।

जनपद के सभी थानों में मासिक रूप से सीनियर सिटिजनों की थानाध्यक्षों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा

     उपरोक्त सम्बन्ध में एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि जनपद के सभी थानों में मासिक रूप से सीनियर सिटिजनों की थानाध्यक्षों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें उनकी समस्याओं का निराकरण एवं सुझाव विचार विमर्श किया जायेगा। *उक्त कार्यवाही का मेरे द्वारा निरीक्षण* भी किया जायेगा। *बीट कान्सटेबलों द्वारा अपने-अपने बीट क्षेत्र के एकल वरिष्ठों नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानकर उनकी समस्याओं के निराकरण* के हर सम्भव प्रयास किया जायेगा, जिससे वे *स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।
  इसके अतिरिक्त पीआरओ हेमा ऐठानी को सीनियर सिटिजनों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने हेतु निर्देशित कर कहा कि ग्रुप में प्राप्त समस्या एवं सुझावों पर त्वरित कार्यवाही करवाई जाय।

वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है एवं सड़कों की क्षमता पूर्ववत है

    यातायात सम्बन्ध में कहा कि वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है एवं सड़कों की क्षमता पूर्ववत है। चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वाहन एक ही साइड पर पार्क करवाया जाय, खतरनाक व तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी तथा यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में शीघ्र  बोर्ड लगवाये स्थापित किये जायेगे।
        नशे के सम्बन्ध में कहा कि पहाड़ों में जो नशा सप्लाई हो रहा है उसे रोकना बहुत जरूरी है जिससे युवा पीढ़ियों को इस जाल में फॅसने से बचाया जा सके इस पर *कार्यवाही कर लगातार गिरफ्तारियॉ* की जा रही है।  इसके अतिरिक्त *नशे में लिप्त युवाओं को चिन्हित कर उनकी काउन्सिलिंग* की जाएगी, जिनमें वरिष्ठ नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।

हमारे लिए बुजुर्गों के अनुभव एवं सुझाव सर्वोपरि है

     उक्त गोष्ठी में सभी सम्मानित बुजुर्ग नागरिकों को अमूल्य समय देने हेतु सम्मान के साथ धन्यवाद करते हुए एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने कहा कि हमारे लिए बुजुर्गों के अनुभव एवं सुझाव सर्वोपरि है, भविष्य में भी हम गोष्ठियॉ आयोजित कर समस्याओं के निराकरण हेतु हर सम्भव प्रयास करेगे।

ये  रहे उपस्थित

    बैठक में श्री आनन्द सिंह बगड़वाल संरक्षक, डॅा0 गोकुलानन्द सिंह  रावत उपाध्यक्ष, श्री एस0सी0 काण्डपाल महासचिव, डॉ0 जे0सी0 दुर्गापाल सचिव, श्री आनन्द बल्लभ लोहनी पूर्व महासचिव, श्री चन्द्रमणी भट्ट कोषाध्यक्ष, श्री लक्ष्मण सिंह ऐठानी, श्री गिरीश चन्द्र जोशी, श्री नवीन लाल साह श्री मनोहर सिंह नेगी, श्री गिरीश चन्द्र जोशी, श्री गजेन्द्र सिंह, श्रीमती आशा कर्नाटक, श्रीमती आशा पन्त, श्री प्रताप सिंह सत्याल, श्रीमती रीता दुर्गापाल, श्रीमती पुष्पा कैड़ा श्रीमती लीला खोलिया, सुश्री सुनयना मेहरा, एवं पुलिस विभाग के विजय सिंह नेगी वाचक, श्रीमती हेमा ऐठानी पीआरओ, का0 कविन्द्र देउपा मीडिया सैल उपस्थित रहे।