अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 06.10.2024 एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने थाना धौलछीना क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र के विभिन्न संगठन व्यापार मण्डल, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ थाना धौलछीना में जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
उपस्थित लोगों द्वारा समस्याऐं बताकर सुझाव आदि दिये
1- ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस गस्त आदि लगाने का आग्रह किया गया।
2-स्थाई थाना भवन का निर्माण धौलछीना क्षेत्र में ही करने हेतु ज्ञापन दिया गया।
3-उपस्थित सभी गणमान्यों द्वारा थाना पुलिस की सराहना करते हुए कहा गया कि जब से हमारा क्षेत्र रेगुलर पुलिस में आया हैं तब से आपराधिक व अराजक तत्वों की गतिविधियों में काफी कमी आयी हैं।
दिया आश्वासन
एसएसपी द्वारा सभी की समस्याओं को भली-भाति सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया गया। लोगों द्वारा दिये गये सुझावों पर विचार विर्मश कर आवश्यक कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष धौलछीना को निर्देशित किया गया।