अल्मोड़ा: एसएसपी ने जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ की क्राईम मीटिंग, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 15/03/2024 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा में सर्वप्रथम जनपद के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को शारीरिक व मानसिक रुप से चुस्त व दुरुस्त रखने‌ तथा पुलिस बल में एकरुपता व अनुशासन के लिए परेड करायी गयी, जिसमें दौड़, ड्रिल अभ्यास व शस्त्र अभ्यास आदि कराया गया, तत्पश्चात् सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।

एसएसपी अल्मोड़ा ने इवनिंग स्ट्रॉर्म टू प्वाइंट ओ’ अभियान किया लॉन्च

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 15.03.2024 को सुनसान /एकान्त/संदिग्ध स्थानों पर नशा व अराजकता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए औंचक चैकिंग अभियान “इवनिंग स्ट्रॉर्म टू प्वाइंट ओ” का शुभारंभ किया गया। अभियान के दौरान‌ अल्मोड़ा पुलिस, एसओजी, एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त  रुप से सुनसान /एकान्त/संदिग्ध स्थानों पर औचक चैकिंग कर सार्वजनिक स्थानों में नशा/छेड़खानी/ उपद्रव/अराजकता करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

अभियान का उद्देश्य
              
नशें के जाल में फंसे युवाओं की काउन्सिलिंग कर नशे के अंधकार से बाहर निकालकर उनका उज्ज्वल भविष्य की ओर मार्ग प्रश्स्त करना और नशा बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचाना हैं, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालें, उपद्रव करने वालें, छेड़खानी करने वाले व अराजकता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना हैं।

काउंसलिंग
           
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अभियान के तहत नशे के जाल में फंसे युवाओं के माता-पिता को साथ लेकर एक्सपर्ट के परामर्श से उनकी काउन्सिलिंग करके नशा छुड़ाने में हर सम्भव मदद की जायेगी।

कर्मचारी सम्मेलन
  
कर्मचारी सम्मेलन में सर्वप्रथम एसएसपी द्वारा प्रत्येक थाना/चौकी व शाखाओं से आये सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर बतायी गयी समस्याओं का निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

आगामी लोक सभा चुनावों के दृष्टिगत रहे अलर्ट मोड में
      
एसएसपी द्वारा सम्मेलन में उपस्थित सभी अधि0/कर्म0गणों से कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती है। जनपद पुलिस के सभी अधि0/कर्म0गण टीम वर्क के रुप में कार्य करते हुए अपने दायित्वों का मेहनत एंव लगन से निर्वहन करेंगे। सभी बीट कर्म0गण अपने-अपने बीट पर निरन्तर भ्रमण करते रहे। आपराधिक और अराजक तत्वों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि प्रकाश में आने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाये।  थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत उपद्रवी, शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों, गुण्डा प्रवृति के लोगों, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करें।

क्राइम मीटिंग
    
जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। सम्बंधित सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मा0 न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना किये जाने हेतु उपस्थित विवेचकों का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। लम्बित आनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली, नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान में जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर  मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही, होटल/ढाबा, होमस्टे, स्पाँ सेंटर आदि की औचक चेकिंग, अपराधों की रोकथाम हेतु निरोधात्मक कार्यवाही/जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में गंभीरता से शीघ्र कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गये। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्कूल/काँलेजों के खुलने व बंद होने के समय पुलिस गश्त भेजें।

नवीन कानूनों के सम्बन्ध में

उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को नवीन कानूनों की जानकारी आमजनमानस तक पहुंचाने के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर पोस्टर/पम्पलेट/बैनर इत्यादि माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिये गये।

ट्रैफिक

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्दश दिये गये।

साईबर

साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर साईबर सेल से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अपराधियों के प्रभावी कार्यवाही करें, ग्रामीण व नगर क्षेत्रों में अधिक से अधिक जनजागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करें।
पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ को एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा किया गया

पुरस्कृत
          
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य करने वाले थाना देघाट में नियुक्त कानि0 श्री नीरज बिष्ट को पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ चुना गया, जिन्हे महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

एसएसपी अल्मोड़ा ने विगत माह फरवरी में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क करने वाले पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ सहित 14 अधिकारी/कर्मचारी गणों की कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।

सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी गणों का विवरण

1- रिक्रूट फायरमैन जीवन चन्द्र जोशी- फायर स्टेशन अल्मोड़ा
2- कानि0 87 स0पु0 नवल किशोर – पुलिस लाईन अल्मोड़ा
3- कानि0 64 स0पु0 संजय कुमार – पुलिस लाईन अल्मोड़ा
4- कानि0 304 ना0पु0 वीरेन्द्र सिंह- वाचक कार्यालय अल्मोड़ा
5- हे0कानि0 95 ना0पु0 मौ0शाहिद- थाना देघाट
6- हे0कानि0 90 ना0पु0 मनोज कुमार पाण्डे- थाना देघाट
7- हे0कानि0 62 ना0पु0 राजेश कुमार- चौकी ताड़ीखेत (कोतवाली रानीखेत)
8- हे0का0प्रो0 गिरीश चन्द्र सिंह नयाल- अभिसूचना इकाई अल्मोड़ा
9- कानि0 09 स0पु0 सुभाष जोशी- डायल -112 अल्मोड़ा
10- कानि0 432 ना0पु0 बलवन्त प्रसाद- साईबर सैल/एएनटीएफ
11- कानि0 192 ना0पु0  मौ0 यामिन- साईबर सैल/एएनटीएफ
12- हे0कानि0 64 ना0पु0  सुरेश चन्द्र – थाना सल्ट
13- म0कानि0 36 सीपी मंजू आर्या- थाना सल्ट

गुड समेरिटन सम्मानित
              
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले गुड समेरिटन को सम्मानित किया गया।

गुड समेरिटन का विवरण

1 लक्की उर्फ लक्ष्मण काण्डपाल पुत्र  हरीश चन्द्र काण्डपाल निवासी भनोली, पाली तहसील भनोली थाना दन्या
2 गणेश सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी भनोली, पाली तहसील भनोली थाना दन्या जनपद अल्मोड़ा
3 भजन सिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी डगुला थाना सल्ट जनपद अल्मोड़ा
4-पुष्कर राम पुत्र किशन राम निवासी डगुला थाना सल्ट जनपद अल्मोड़ा

रहें उपस्थित

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हिमांशु पंत, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, चुनाव सैल प्रभारी निरीक्षक टी0आर0 बगरेठा,  निरीक्षक यातायात राजेन्द्र सिंह, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, एफएसओ महेश चन्द्र, सहित जनपद के सभी थाना/एसओजी/एएनटीएफ एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।