अल्मोड़ा: अल्मोड़ा पुलिस की कस्टडी से फरार बंदी मामले में एसएसपी ने पुलिस टीम को किया निलंबित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के नगीना न्यायालय में पेशी को ले जाते समय पुलिस कस्टडी से फरार बंदी मामले में अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु ने तल्ख रुख अपनाया है।एसएसपी ने संबंधित पुलिस टीम को निलंबित कर दिया।

नगीना कोर्ट में पेशी को ले जाते समय अल्मोड़ा पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ था बंदी

शाहनवाज अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी हकीकतपुर पोस्ट पखनपुर थाना नगीना जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) नशे की तस्करी के मामले में जिला कारागार अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत बंद था। बीते मंगलवार को उसे नगीना कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। सुबह करीब साढ़े चार बजे उसने रामनगर रोड पर शौच के बहाने गाड़ी रुकवाई। गाड़ी से उतरने के बाद हथकड़ी समेत पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फरार हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी का पता नहीं चल सका, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तहरीर पर फरार आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस टीम को किया निलंबित

इधर बुधवार को अल्मोड़ा एसएसपी ने पुलिस टीम में शामिल एएसआई दयाल दत्त, कांस्टेबल सूरज और कांस्टेबल महेश को निलंबित कर दिया।

बंदी को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

रामचंद्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि मामले में पुलिस टीम को निलंबित कर दिया है। वहीं बंदी को पकड़ने को पुलिस टीम सक्रिय है।