अल्मोड़ा: दारू नहीं दूध से करें नववर्ष के कार्यक्रम की शुरुआत, पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक की पहल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से दारू नहीं दूध से करें नववर्ष की शुरुआत कार्यक्रम का आगाज किया।

कहीं यह बात

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति के उद्देश्य से वह शीघ्र ही अपने कैंप कार्यालय में एक दूध पार्टी का आयोजन करेंगे जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एक संदेश देना होगा। उन्होंने कहा कि आज नशे के कारण पहाड़ बर्बाद होते चले जा रहे हैं इस नशे रूपी दोनों पर लगाम लगाना बेहद आवश्यक है।इसके लिए बेहद आवश्यक हो जाता है कि एक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। उन्होंने कहा कि इसी के तहत इस साल में उनकी युवाओं से खास अपील  हैं कि अपने स्वास्थ्य और भविष्य को देखते हुए दूध का सेवन करें और शराब को पूरी तरह अलविदा कहें। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील भी की कि अन्य किसी भी तरह के नशे से वे दूर रहे। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य होते हैं और ऐसे में आवश्यक है कि वह नशे की लत से पूरी तरह दूर रहे।

नशे से रहें दूर

बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि वर्ष 2024 में उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वह नशे के विरुद्ध जो जन जागृति कार्यक्रम चला रहे हैं उसमें तेजी लाएं और अधिक से अधिक युवाओं को अपने इस नशा मुक्ति की पहल में जोड़ें।उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ वे बहुत जल्द इस नए साल में अपने कैंप कार्यालय में एक केसर युक्त दूध पार्टी का आयोजन करेंगे जिसमें सभी को दूध पिलाया जाएगा।जिसका एकमात्र संदेश यह होगा की शराब आदि नशे को छोड़कर युवा दूध जैसे प्राकृतिक उत्पाद को पिए जिससे जहां उनका स्वास्थ्य उत्तम हो वही वह नशे जैसी बुराइयों से भी वे दूर रह सके।