अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य आंदोलनकारियों ने अल्मोड़ा में एम्स खोलने की मांग की है। साथ ही उधम सिंह नगर में उपशाखा खोलने की मांग की है।
सीएम को भेजे पत्र में कहीं यह बात
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है। इस मांग पत्र में कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की विषम परिस्थितियों को देखते हुए एम्स जैसे बड़े चिकित्सालय की आवश्यकता पर्वतीय क्षेत्र ज्यादा है। पर्वतीय क्षेत्रों के गंभीर रोगी जब हल्द्वानी व अन्य मैदानों में बड़े अस्पतालों को रेफर किये जाते हैं। उनमें से कई रास्ते में ही दम तोड़ जाते हैं। जिस पर कुमांऊ मंडल के मध्य में स्थित अल्मोड़ा में एम्स की शाखा खोली जाने की मांग उठाई।
यह लोग शामिल
इस पत्र में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला, दिनेश शर्मा, दौलत सिंह बगडवाल आदि के हस्ताक्षर हैं।