अल्मोड़ा: स्टेट लेबल खेलो इंडिया सेंटर का संचालन, कल प्रवेश के लिए होगा चयन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी में स्टेट लेबल खेलो इंडिया सेंटर का संचालन किया जा रहा है।

सेंटर में प्रवेश के लिए दस से 16 उम्र के बालक बालिकाओं का चयन

इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेंटर में राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी करिश्मा भंडारी की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सेंटर में प्रवेश के लिए दस से 16 उम्र के बालक बालिकाओं का चयन किया जाएगा। यह चयन‌ प्रक्रिया कल नौ सितम्बर को शाम चार बजे से स्टेडियम में होगी।