अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता का आयोजन
इसमें शुक्रवार को एकल बालक वर्ग के पहले मैच में सिद्धार्थ रावत ने तनुज, दूसरे मैच में यथार्थ ने कैलाश, तीसरे मैच में आयुष ने सचिन को हराया। विजेताओं ने सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। चौथे मुकाबले में अमन ने आयुष कार्की को हराकर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। एकल बालिका वर्ग के पहले मैच में कल्पना ने वर्तिका, दूसरे मैच में सलौनी ने निकिता को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।