अल्मोड़ा: हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेलो इंडिया सेंटर का इस दिन से होगा संचालन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सेंटर का संचालन होने वाला है।

ट्रायल के आधार पर होगा चयन

मिली जानकारी के अनुसार खेल विभाग की ओर से राज्य स्तरीय खेलो इंडिया सेंटर का 23 अगस्त से संचालन होगा। जानकारी के मुताबिक बताया है कि सेंटर में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर होगा। जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या ने बताया कि प्रवेश के लिए 10 से 15 वर्ष के खिलाड़ियों का 08 अगस्त को सुबह 11 बजे से ट्रायल होगा।