प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कायाकल्प योजना के तहत सोमवार को राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल अल्मोड़ा का निरीक्षण किया।
इस संबंध में ली जानकारी-
जिसमें टीम ने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाएं परखी। टीम अस्पताल के इंट्री गेट से लेकर वार्डों तक का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने भर्ती वार्ड, आईसीयू वार्ड, ड्यूटी रूम, अल्ट्रासाउंड कक्ष, जांच लैब, एक्सरे, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, शौचालय, लिफ्ट समेत अस्पताल प्रांगण में स्वच्छता के बारे में जानकारी ली।
इस आधार पर दिए जाएंगे अंक-
इस संबंध में अस्पताल की पीएमएस डॉ. कुसुम लता ने बताया कि तीन सदस्यीय टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया है। इसके आधार पर अंक दिए जाएगें।