अल्मोड़ा: भगवान महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति का हुआ अनावरण, यह रहें मुख्य अतिथि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 10 मार्च 2024 को स्थान गणेशी गैर (वार्ड नंदा देवी अल्मोड़ा) में भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ

जिसके शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी,  विशिष्ट अतिथि निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान सभासद राजेंद्र तिवारी द्वारा की गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा भगवान मूर्ति भगवान वाल्मीकि की मूर्ति के पास दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। इसके बाद पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।

लोगों ने बताई समस्याएं

सभी मोहल्ले वासियों द्वारा मोहल्ले की कई समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया, जिस पर विधायक द्वारा मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही मोहल्ले में सीवर लाइन का जल्द निर्माण, धर्मशाला एवं अन्य समस्याओं के निजात हेतु आश्वासन दिया गया।

लोगों को हरसंभव मदद सहायता का दिया आश्वासन

इस मौके पर‌ विधायक द्वारा कहा गया कि भगवान महर्षि वाल्मीकि जिससे ही रामायण की शुरुआत हुई। उनका मंदिर बनाया जाना हम सभी के लिए गौरव का विषय है और सौभाग्य है कि मैं इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभाग कर रहा हूं। साथ ही गणेशी गैर बस्ती के लोगों को हर संभव सहायता कर उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

किया गया धन्यवाद

विशिष्ट अतिथि प्रकाश सिंह जोशी द्वारा भी संबोधित किया गया। निवर्तमान सभासद राजेंद्र तिवारी द्वारा मोहल्ले की समस्याओं से अवगत कराया गया एवं अतिथियों को सहयोग हेतु धन्यवाद किया गया।

यह लोग रहें उपस्थित

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र बिष्ट, जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कुमार,  गोपाल सिंह चौहान,  मुकेश कुमार, संजय कुमार, दिनेश एकलव्य, शक्ति कुमार,  विजेंद्र कुमार,  रवि कुमार, सुशील कुमार,  राधा देवी,  जया देवी,  रंजीत कुमार,  साटे कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित रहें।