अल्मोड़ा: स्टेरॉयड इंजेक्शन से युवक की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनर के खिलाफ सौंपी तहरीर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रानीखेत में युवकों को सेना में भर्ती के लिए तैयार करने वाले पर एक निजी प्रशिक्षण केंद्र में युवक को स्टेरॉयड (शक्तिवर्धक दवा) के इंजेक्शन लेने की सलाह दे दी गई। इंजेक्शन से युवक की तबीयत बिगड़ गई। युवक को राजकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले में संचालक ने आरोपी प्रशिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि केंद्र के संचालक ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आरोपी प्रशिक्षक को नियुक्त किया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

युवक की तबीयत बिगड़ने पर उजागर हुआ मामला

यहां एक निजी प्रशिक्षण संस्थान में सेना में भर्ती के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। बताया जा रहा है कि नियमित ट्रेनर की गैर मौजूदगी में संचालक ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक प्रशिक्षक को तैनात किया। 18 जून को केंद्र में प्रशिक्षण लेने वाले रामनगर के एक युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अस्थायी प्रशिक्षक ने उसे शक्ति बढ़ाने के लिए स्टेरॉयड इंजेक्शन लेने के लिए प्रेरित किया। स्टेरॉयड इंजेक्शन लेने के बाद जब युवक का स्वास्थ्य बिगड़ा तो प्रशिक्षक वहां से लापता हो गया। आरोप है कि अस्थायी प्रशिक्षक ने छह युवकों से स्टेरॉयड इंजेक्शन के लगभग पांच हजार रुपये भी वसूले हैं। एक युवक का स्वास्थ्य बिगड़ा तो मामला प्रकाश में आया। केंद्र संचालक की ओर से प्रशिक्षक के खिलाफ कोतवाली में दी गई तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या कहते हैं डॉक्टर

युवाओं को स्टेरॉयड लेने से परहेज करना चाहिए।

👉लंबे समय तक इसका सेवन करने से कई नुकसान हो सकते हैं, ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है और अनिद्रा की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

👉स्टेरॉयड लेने के बाद कोई अन्य दवाएं भी ठीक तरीके से कार्य नहीं करती हैं।

👉हड्डियां गलनी शुरू हो जाती हैं। प्राकृतिक तरीके से ही शक्ति बढ़ानी चाहिए।

👉शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए ताजा फलों का सेवन करें और ताजा फलों का जूस लेना चाहिए।

👉सूप आदि भी शक्तिवर्धक होते हैं। स्टेरॉयड लेना कोई समाधान नहीं है।

(डॉ. ओपीएल श्रीवास्तव, वरिष्ठ सर्जन, रानीखेत)

स्टेरॉयड देने वाला प्रशिक्षक फरार

हेम पंत, कोतवाल, रानीखेत का मामला प्रकाश में आया है, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। दरअसल, स्टेरॉयड देने वाला प्रशिक्षक फरार है। उसे ढूंढने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। युवावस्था में स्टेरॉयड लेने की क्या जरूरत है। सूप आदि के सेवन से भी युवा शारीरिक शक्ति बढ़ा सकते हैं।