अल्मोड़ा: यहां दिखा स्ट्रीक थ्रोटेड कठफोड़वा पक्षी, विशेषज्ञों ने जताई खुशी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है‌। अल्मोड़ा जिले के पर्यटन नगरी रानीखेत में पहली बार दुर्लभ पक्षी दिखा है।

केमरे में कैद हुई तस्वीर

मिली जानकारी के अनुसार रानीखेत में पहली बार स्ट्रीक थ्रोटेड कठफोड़वा दिखा है। इसकी मौजूदगी से पक्षी प्रेमियों और विशेषज्ञों में खुशी है।  बताया कि रानीखेत के खनिया में पक्षी प्रेमियों ने स्ट्रीक थ्रोटेड कठफोड़वा की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है। बताया कि यह आम तौर पर दक्षिण भारत के सूखे जंगलों के साथ ही बांग्लादेश, श्रीलंका में पाया जाता है।