एल.आर. साह रोड पर स्कूल समय पर चौपहिया वाहनों के आवश्यकीय सेवा केवल एम्बुलेंस को छोड़कर अन्य सभी चौपहिया वाहनों के स्कूल खुलने व बन्द होने के समय यातायात नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिये सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे द्वारा इस पर लगातार कार्य किया जा रहा है।
स्कूल की छुट्टी के समय पुलिस वाहन की नियमित गश्ती शुरू
अल्मोड़ा शहर में यातायात सुंगम हो और पैदल चलने वाले लोगों को सुविधा मिले इसके लिए निरंतर देहरादून स्थित उच्चाधिकारियों के संपर्क में हैं सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे। इसी को मद्दे नज़र रखते हुए छुट्टी के समय पुलिस वाहन की नियमित गश्ती शुरू कर दी है। अब से छुट्टी के समय पुलिस का गश्ती वाहन तैनात रहेगा, इसके साथ ही साथ सड़क में नो पार्किंग ज़ोन में सड़क के किनारे चौपहिया व दुपहिया वाहनों के चालान की कार्यवाही भी यातायात पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।