अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लंबित बिलों का भुगतान नहीं होने से सस्ता गल्ला विक्रेता नाराज है।
सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल
जिस पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल जारी है। बीते कल शुक्रवार को भी राशन विक्रेता हड़ताल पर रहे। जिस पर इस हड़ताल के चलते सस्ता गल्ला राशन की दुकानों में राशन वितरण बंद है। इससे उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ गई है।
आर्थिक समस्या झेल रहे विक्रेता
वहीं इस संबंध में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बताया कि लंबित बिलों का भुगतान न होने से वह आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं। नवरात्र का त्योहार नजदीक आ गया है लेकिन अभी तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। इससे त्योहारी सीजन में उन्हें आर्थिक दिक्कतों से गुजरना पड़ेगा।