अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। थाना सोमेश्वर क्षेत्र अंतर्गत मनान निवासी छात्र अशोक आर्य ने थाना सोमेश्वर आकर बताया कि मैं अपने साथी के साथ ट्रक में बैठकर सोमेश्वर आ रहा था, तो इस दौरान मेरा मोबाईल फोन रेडमी ट्रक में कही गिर गया और हमें ट्रक का नंबर व चालक के बारे में कुछ पता नही है।
पुलिस का जताया आभार
इस सूचना पर सोमेश्वर पुलिस द्वारा आस-पास के थानों व अन्य जगहों पर जानकारी जुटाकर ट्रक व ट्रक चालक का पता लगाकर दिनांक 12/01/2024 को स्मार्ट फोन बरामद कर सकुशल अशोक आर्या के सुपुर्द किया गया। मोबाईल स्वामी ने अल्मोड़ा पुलिस के थाना सोमेश्वर द्वारा की गई कार्यवाही व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।