अल्मोड़ा: छात्रसंघ चुनाव: अध्यक्ष पद पर NSUI ने लहराया जीत का परचम, लोकेश सुप्याल‌ बने अध्यक्ष

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हुए। जिसके बाद अब चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं।

अध्यक्ष पद पर NSUI की जीत

जानकारी के अनुसार एसएसजे कैम्पस में मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। अपराह्न ढाई बजे बाद मतगणना शुरू हुई। जिसमें कुल 1454 विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें कुल 60.58 फीसदी मतदान हुआ। अध्यक्ष, महासचिव समेत कुल 6 पदों के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में उतरे। इस चुनाव में अखिल विद्यार्थी परिषद और NSUI के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई के लोकेश सुप्याल ने जीत दर्ज कर अध्यक्ष पद का ताज हासिल किया। कड़े मुकाबले में उन्होंने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के दीपक लोहनी को 341 मतों से हराया।

यहां देखें नतीजे

📌📌लोकेश को 883 और एबीवीपी के दीपक लोहनी को 542 मत प्राप्त हुए।
📌📌छात्रा उपाध्यक्षा में निर्दलीय निकिता रौतेला ने जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी एबीवीपी प्रत्याशी रश्मि सत्यवली का हराया। निकिता को 769 और रश्मि सत्वली को 598 वोट मिले।
📌📌सचिव पद पर विशाल सिंह बिष्ट ने अपने विपक्षी प्रदीप सिंह को 143 मतों से हराया।
📌📌कोषाध्यक्ष पद पर विनय कनवाल ने विपक्षी कृष्णा कनवाल को 709 मतों से हराया।
📌📌विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के निखिल कपकोटी ने अपने विपक्षी एनएसयूआई प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह धामी को 189 मतो से हराकर जीत हासिल की।
📌📌उपाध्यक्ष और सांस्कृतिक सचिव निर्विरोध निर्वाचित
📌📌एसएसजे में पांच पदों पर एक ही नामांकन होने से प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
📌📌उपाध्यक्ष में भूपेश सिंह गैड़ा, सांस्कृतिक सचिव में दर्शन कुमार, संकाय प्रतिनिधि कला में अभिषेक कुमार, संकाय प्रतिनिधि दृश्य कला में गौरव पांडे, संकाय प्रतिनिधि वाणिज्य में गोविंद प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

दिलाई शपथ

देर शाम एसएसजे परिसर प्रागंण में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शेखर जोशी ने पद और गोपनीयिता की शपथ दिलाई। विजयी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ जीत के बाद जमकर जश्न मनाया।

पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद

छात्रसंघ चुनाव के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। एसएसपी देवेन्द्र पींचा भी स्वयं मैदान पर उतरे। पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहीं।