अल्मोड़ा: आर्यन छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने कुलपति को दिया ज्ञापन, इन समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज गुरूवार को एसएसजे परिसर की तमाम समस्याओं को लेकर आर्यन छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा।

छात्रों को ऑरिजनल डिग्री नहीं मिलने पर जताई नाराज़गी

जिस पर ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि छात्र-छात्राओं को कोर्स पूरा किए हुए दो से तीन साल हो गए हैं, लेकिन उन्हें ऑरिजनल डिग्री नहीं दी जा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अन्य संस्थान में प्रवेश को लेकर भी छात्र-छात्राओं को परेशानियां उठानी पड़ रही है। छात्रों ने कुलपति से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग उठाई।

आंदोलन की चेतावनी

साथ ही जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

रहें मौजूद

इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी, पंकज सिंह कनवाल, आशु रौतेला, राहुल फुलेरा, निशांत पांडे, पंकज जोशी, हेमंत मेहरा, रोहित बोरा, उज्ज्वल नेगी, नितिन राणा समेत अन्य छात्र मौजूद रहें।