अल्मोड़ा: जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को मिलेंगे निःशुल्क जूते और बैग

अल्मोड़ा जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को जल्द ही निःशुल्क जूता और बैग दिया जाएगा। कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए शासन की ओर से विभाग को धनराशि भी आवंटित कर दी गई है।

जिलेभर में 18824 बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ:

जिलेभर में एक से पांचवीं तक के 18824 छात्र को योजना का लाभ दिया जाना है। एक से पांचवी तक के छात्रों को बैग की तय कीमत 165 रुपये और जूता की कीमत 153 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। वहीं कक्षा छह से आठ तक के छात्रों को बैग की कीमत 275 और जूते का भुगतान 187 रुपये के हिसाब से किया जाएगा।

विभाग को बैग और जूते वितरण के लिए मिला बजट:

जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट ने बताया कि योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को निःशुल्क बैग और जूते दिये जाएंगे। इसके लिए विभाग को धनराशि उपलब्ध हो गई है। सभी ब्लॉकों में बच्चों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

अभिभावकों की जेब का भार होगा कम:

सरकार की इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं अभिभावकों की जेब पर भार भी कम पड़ेगा। शिक्षा अधिकारियों का मानना है, कि इस योजना से बच्चे स्कूल आने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे। खासकर जरूरतमंद बच्चों की परेशानी भी दूर होगी।