अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के फलसीमा आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के विद्यार्थियों को अब तकनीकी शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मिलेगा यह लाभ
मिली जानकारी के अनुसार जिससे विद्यार्थी एक वर्ष संस्थान में पढ़ाई कर और एक साल कंपनियों में कार्य कर अपने कौशल को निखारेंगे। इस दौरान कंपनी उन्हें हर माह आठ हजार रुपये स्टाइपेंड भी देगी। प्रदेश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से शासन ने राज्य के 32 आईटीआई में दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली (डीएसटी) लागू की है। इसमें फलसीमा आईटीआई को भी शामिल किया गया है। इस शिक्षा सत्र में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को डीएसटी प्रणाली का लाभ मिलेगा। साथ ही भविष्य में उनके अन्य उद्योगों में भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे।