अल्मोड़ा: कश्मीर के विद्यार्थी विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएस) अल्मोड़ा में करेंगे शोध कार्य, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ कश्मीर के विद्यार्थी अल्मोड़ा संस्थान में शोध कार्य करेंगे। जिसमें वह विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएस) अल्मोड़ा में शोध कार्य करेंगे।

हुए हस्ताक्षर

इसके लिए वीपीकेएस और शेर ए कश्मीर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के बीच इसके लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और शेर ए कश्मीर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि श्रीनगर कश्मीर के बीच समझौता ज्ञापन हुआ। समझौता ज्ञापन पर वीपीकेएस के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत और शेर ए कश्मीर विवि के निदेशक प्रो. एचआर नाईक ने हस्ताक्षर किए। इसके मुताबिक दोनों संस्थान अपने राज्य के शोध कार्य साझा कर कृषित विकास के लिए सहयोग करेंगे।