अल्मोड़ा: उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करने के साथ अंकतालिकाओं में गड़बड़ी को दूर नहीं करने पर एसएसजे परिसर के छात्रों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। एसएसजे परिसर के विद्यार्थियों ने विवि प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच के साथ अंकतालिका में गड़बड़ी को ठीक करने की मांग को लेकर कुलपति प्रो.जेएस बिष्ट को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि कई विद्यार्थियों को अनुपस्थित दिखाते हुए उन्हें फेल कर दिया गया है जिनसे उनका भविष्य संकट में है।

अंकतालिका में गड़बड़ी से विद्यार्थी हैं परेशान

सोमवार को विद्यार्थी कुलपति के पास पहुंचे और ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि विवि प्रबंधन की लापरवाही उन पर भारी पड़ रही है। कई विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के बाद भी उन्हें अनुपस्थित दिखाते हुए फेल कर दिया गया है। आरोप लगाया कि विज्ञान वर्ग के गणित, भौतिक, रसायन विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाएं सही ढंग से नहीं जांची गई हैं और विद्यार्थियों को बेहद कम अंक मिले हैं। अंकतालिका में गड़बड़ी से विद्यार्थी परेशान हैं। इन समस्याओं का समाधान करने के लिए गंभीरता नहीं दिखाई जा रही।

विद्यार्थियों को जल्द समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

चेतावनी दी कि जल्द उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करने के साथ अंकतालिकाओं में गड़बड़ी को दूर नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। कुलपति प्रो. जेएस बिष्ट ने विद्यार्थियों को जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वास दिया।

मौजूद रहे

ज्ञापन सौंपने में वरुण कपकोटी, नीरज बिष्ट, राहुल कुमार, भारतेंदु कांडपाल, तुषार, देवेश आदि मौजूद रहे।