अल्मोड़ा: दसवीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, जीते कुल 11 पदक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दसवीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें अल्मोड़ा जिले के छात्र छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा।

जीते इतने मेडल

इस प्रतियोगिता में चार सौ मी दौड़ में स्याल्दे ब्लाक की लता जोशी ने स्वर्ण, टेबल टेनिस में ताड़ीखेत की निहारिका पांडे ने स्वर्ण, छह सौ मीटर दौड़ में ताड़ीखेत की मानसी मेहरा ने रजत, दो सौ मी दौड़ में भैंसियाछाना की कोमल ने कांस्य, लंबी कूद व ऊंची कूद में भिकियासैंण की गरिमा ने कांस्य, गोला फेंक में हवालबाग ब्लाक की लक्ष्मी रौतेला ने कांस्य, लंबी कूद बालक में भिकियासैंण के नीरज कुमार ने कांस्य पदक, सुलेख प्राथमिक में ताड़ीखेत की तृष्णा ने कांस्य, अंत्याक्षरी जूनियर स्तर में लमगड़ा ब्लॉक ने कांस्य तथा खो-खो बालिका जूनियर स्तर पर रजत पदक जीता।