अल्मोड़ा: छात्र छात्राओं को जिला पुस्तकालय में मिलने लगी यह सुविधा, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं को खास सुविधा मिलेगी। छात्रों को अब यहां वाईफाई की सुविधा मिलने लगी है।

जिला प्रशासन के सहयोग से सुविधा शुरू

मिली जानकारी के अनुसार यहां अब छात्र छात्राओं को वाई-फाई की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। यहां रोज बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पुस्तकालय में अध्ययन करने के लिए पहुंचते हैं। जिसके बाद अब वाईफाई की सुविधा मिलने से अभ्यर्थियों को अध्ययन करने में आसानी होगी।