अल्मोड़ा: उत्तराखंड राज्य ओपन टेनिस प्रतियोगिता में रानीखेत के सुमित गोयल ने जीता युगल का ख़िताब

दिनांक 3-4-5 दिसम्बर को रामनगर चुनाख़ान, ओप्टिमम टेनिस अकैडमी में उत्तराखंड राज्य ओपन टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हुई।

पूरे राज्य से लगभग 80 खिलाड़ियों ने लिया भाग-

जिसमें मज़ख़ली रानीखेत के निवासी सुमित गोयल ने युगल का ख़िताब जीत लिया। साथ ही एकल प्रतियोगिता में वह त्रितीय स्थान पर रहे। युगल प्रतियोगिता में उनके पार्ट्नर उत्तराखंड टेनिस असोसीएशन के महा सचिव विजेंदर चौहान रहे। सुमित और विजेंदर की जोड़ी ने फ़ाइनल मुक़ाबले में नैनीताल के पुरन बिष्ट और देहरादून के ललित पैंट की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हरा कर चैम्पीयन्शिप पर क़ब्ज़ा जमा लिया। वही एकल वर्ग में सुमित को डॉक्टर रितेश शर्मा से हार का सामना करना पड़ा। यह प्रतियोगिता क्ले (लाल मिट्टी) के टेनिस कोर्ट्स में खेली गयी। जिसमें पूरे राज्य से लगभग 80 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग की स्पर्धाओं में भाग लिया।

यह लोग रहें उपस्थित-

पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड टेनिस असोसीएशन के संगरक्षक प्रदीप वालिया, अध्यक्ष ऐस पी सिंह, उपाध्यक्ष सुमित गोयल, सचिव वी चौहान, फ़ॉरेस्ट कन्सर्वेटर मान सिंह, सेवा निर्व्रत बी एस एफ आइ जी बिष्ट, असिस्टेंट कोम्मिसीयोनेर इंकम टैक्स डि एस रावत आदि उपस्थित रहे।