अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बारिश के बाद अब धूप का दौर जारी है। आज भी तेज धूप के साथ मौसम सुहावना बना हुआ है।
यह ग्रामीण सड़कें बंद
लेकिन अभी भी कुछ सड़कों पर यातायात ठप है। मिली जानकारी के अनुसार ध्याड़ी-मिरगांव, सिंधिया-मल्ला तड़कोट, खेती-जटेश्वर, भगरतोला-चमुवा कपकोली, तोली-जिंगोली, धौलादेवी-खेती-बजेली, मंगलता-त्रिनेली जैसे सात ग्रामीण मार्ग अब भी बंद हैं। वहीं गुरूवार को शाम होते होते खैरना-मोहान-रानीखेत राज्य मार्ग के अलावा आर्मी गेट-रैलाकोट, दनयोली-चौकूना, मोरनौला-खांकर, निसनी-कत्यारी, वृद्ध जागेश्वर मोटर मार्गों पर आवाजाही सुचारू कर ली गई है। बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है।