अल्मोड़ा: विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्याल्दे बिखोती मेले का आगाज, बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में ऐतिहासिक व पौराणिक स्याल्दे-बिखोती मेले शुरू हो गया है।

रंगारंग कार्यक्रमों की रहीं धूम

जानकारी के अनुसार रविवार को मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभाण्डेश्वर मन्दिर के पुजारी गोपाल दत्त पुजारी, क्षेत्रीय विधायक मदन बिष्ट, बिखोती मेला अध्यक्ष रमेश चन्द्र पुजारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान विधायक बिष्ट ने मेला समिति को दस लाख और प्रत्येक नगाड़े निसाणों वालों को 51 सौ रुपये दिए जाने की घोषणा की। वहीं, मेले में मेलार्थियों ने ढोल-नगाड़े-निसाणों व वाद्य यंत्रों के साथ जय भोले की जयकारे लगाते हुए मंदिर में पूजा-अर्चना व परिक्रमा की। देर रात विभिन्न गावों के मेलार्थी झोड़ा-चाचरी गाते हुए विभाण्डेश्वर पहुंचे।