अल्मोड़ा: इस दिन से होगी प्रतिभावान युवा ताइक्वांडो खिलाड़ियों की भर्ती, चयनित के बाद मिलेंगी यह सुविधाएं

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में ताइक्वांडो खिलाड़ियों की भर्ती होने वाली है।

दो दिसंबर से होगी चयन‌ रैली

मिली जानकारी के अनुसार यहां कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत की ब्वाइज स्पोर्ट्स कंपनी की ओर से यह भर्ती की जाएगी। इसके लिए चयन रैली 02 से 05 दिसंबर तक नरसिंह ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। ब्वाइज स्पोर्ट्स कंपनी के कमान अधिकारी की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है। बताया गया है कि चयन रैली सभी राज्यों के सभी जातियों के बच्चों के लिए आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी की उम्र 02 दिसंबर 2024 को 8 से 14 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। बताया है कि चयनित अभ्यर्थियों को भोजन, आवास, शिक्षा, चिकित्सा तथा वार्षिक बीमा आदि की निशुल्क सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जबकि आवश्यक शर्तें पूरी होने पर 17 वर्ष छह माह की आयु के बाद सेना में भर्ती और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में सेना का प्रतिनिधित्व करने का मौका कैडेट्स को मिलेगा।