अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ मुखर हो गया है।
किया कार्य बहिष्कार
जिसमें पदोन्नति से प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भरने, 5400 ग्रेड-पे वालों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने सहित 33 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले भर के राजकीय शिक्षक संघ के शिक्षकों ने सोमवार को अपने-अपने विद्यालयों में कार्य बहिष्कार किया। शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालय पहुंचकर एक घंटे कार्य बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने मांगें पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव में भागीदारी न निभाने का संकल्प लिया।
दी चेतावनी
जिस पर शिक्षकों के कार्य बहिष्कार से शिक्षण कार्य भी प्रभावित रहा। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वे पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे।