अल्मोड़ा: इन मांगों को लेकर शिक्षकों ने सीईओ कार्यालय में दिया धरना, की जमकर नारेबाजी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राजकीय शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी के बैनर तले जिले के शिक्षकों ने सोमवार को सीईओ कार्यालय में धरना दिया। साथ ही नारेबाजी कर विरोध जताया।

कहीं यह बात

शिक्षकों ने मंडलीय स्थानांतरण करने, पदोन्नति देने समेत अन्य मांगों के लिए धरना दिया। धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार पर शिक्षकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रवक्ताओं, प्रधानाध्यापकों और प्रधानाचार्यों के पद वर्षों से रिक्त हैं लेकिन छात्र हितों की बात करने वाली सरकार को विद्यार्थी हितों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों की कई मांगों पर सहमति बनी थी लेकिन अब तक इनका शासनादेश जारी नहीं हो पाया है। इससे विभाग की उदासीनता का पता चलता है।

जारी रहेगा आंदोलन

साथ ही कहा कि मांगे पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

धरने को दिया समर्थन

इस मौके पर एजुकेशनल मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने धरनास्थल पर पहुंच कर शिक्षकों के धरने को समर्थन दिया।