अल्मोड़ा: प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती के खिलाफ शिक्षकों का कार्यबहिष्कार जारी, नौवें दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती के खिलाफ शिक्षकों में रोष बना हुआ है।

शिक्षकों में आक्रोश जारी

इसी क्रम में मंगलवार को नौंवे दिन भी जिले भर के माध्यमिक शिक्षक कार्यबहिष्कार पर रहे। ऐसे में शिक्षकों के कार्यबहिष्कार से शिक्षण व्यवस्था भी पूरी तरह प्रभावित रही। वहीं कई विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के भरोसे कक्षाएं संचालित हुई। राजकीय शिक्षक संघ लंबे समय से माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की भर्ती पदोन्नति से भरने की मांग कर रहा है। लेकिन सरकार की ओर से सीधी भर्ती प्रक्रिया जारी करने के आदेश जारी किए है। ऐसे में शिक्षकों द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी है।

रहें शामिल

विरोध प्रदर्शन में मोहम्मद यासीन, सुरेंद्र सिंह, सुंदर सिंह कुंवर, शाकिर हुसैन, लोकेश कुमार श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र आर्या, सतीश कुमार, लक्ष्मण सिंह, सतीश चंद्र शर्मा, धमेंद्र कुमार आर्या, आनंद प्रकाश शर्मा, गणेश चंद्र, पवन कुमार, संजय जौहरी, हुकुम सिंह, नीरज सचान, हिम्मत सिंह, राजेंद्र आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रही।