अल्मोड़ा: राज्य स्तरीय अंडर-17 फुटबाल प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन, हुआ ट्रायल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में शनिवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में ट्रायल हुआ।

इन खिलाड़ियों का चयन

जिसमें राज्य स्तरीय आमंत्रण अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये अल्मोड़ा जिले की टीम का चयन हो गया है। ट्रायल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया। अब 14 सदस्यीय टीम में अमित सिग्वाल, विशाल सिजवाली, देव गुंरग, मंयक कनवाल, हर्षित टम्टा, करन कनवाल, आर्यन सिंह, हर्षित गुसाईं, हर्ष सिंह, मोहित पांडे, मनीष बिष्ट, आयुष कनवाल, जयंत, कार्तिक बिष्ट का चयन हुआ है। कोच मनीष कनवाल को मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

खेल प्रतियोगिता का आयोजन

बताया है कि खेल विभाग टिहरी गढ़वाल की ओर से पांच से सात दिसंबर तक टिहरी गढ़वाल में प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।

दी शुभकामनाएं

अल्मोड़ा में जिले की टीम के चयन पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बग्याल, प्रेस सिंह रावत, यशवंत कुमार, रजत बिष्ट समेत कई खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।