अल्मोड़ा: मंदिर के पुजरियों का एक-एक करोड़ का कराया जाएगा बीमा, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनाएंगी प्रसाद व मिठाई, इस प्रस्ताव पर लगी मुहर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल गुरूवार को कलक्ट्रेट में जागेश्वर मंदिर समिति की एक बैठक आयोजित हुई।

मंदिर समिति की ओर से कई अन्य प्रस्ताव दिए

इस बैठक में मंदिर समिति की ओर से अध्यक्ष व डीएम आलोक कुमार पांडेय को कई प्रस्ताव दिए गए। इस बैठक में डीएम ने मंदिर के पुजरियों का एक-एक करोड़ का बीमा कराने के साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रसाद व मिठाई बेचने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा कि सभी पुजारियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़कर दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। कहा कि मंदिर के प्रसाद के लिए अलग से व्यवस्था बनाई जाएगी। अब स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं प्रसाद बनाएंगी और मंदिर समिति को बेचेंगीं। इसके बाद ही प्रसाद श्रद्धालुओं को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रसाद में स्थानीय उत्पाद जैसे बाल मिठाई के साथ तिल, चौलाई आदि का प्रयोग होगा। ऐसा करने से महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलेगा।

सभी व्यवस्थाएं हो दुरूस्त

इसके अलावा डीएम ने मंदिर की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को कहा, जिससे श्रद्धालुओं और पुजारियों को किसी प्रकार की समस्या न हो।