अल्मोड़ा: गुलदार का आतंक, वन विभाग ने लोगों से की यह अपील

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। दिनदहाड़े गुलदार की चहलकदमी बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं अल्मोड़ा जिले के‌ विकासखंड के सिरमोली में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है।

एहतियात बरतने के निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार बढ़ते गुलदार के आतंक को देखते हुए रविवार को वन क्षेत्राधिकारी वन प्रभाग रानीखेत तापस मिश्रा ने टीम के साथ क्षेत्र का दौरा किया। जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि ग्रामीण अकेले खेतों व जंगल में ना जाएं। रात के अंधेरे में घर से बाहर अकेले नहीं जाने, बच्चों को अकेले इधर उधर नहीं भेजने आदि के निर्देश दिए।

निजात दिलाने की मांग

वहीं ग्रामीणों ने भी वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।