अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के मौलेखाल में गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
गुलदार से निजात दिलाने की मांग
मिली जानकारी के अनुसार स्याल्दे के जैखाल, कुलसीरा, फुटीकुवा, पातल, दुवसील, रणपाथर, सबुआ छाना सहित आसपास के गांवों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। बताया कि यहां गुलदार दो सप्ताह के भीतर दस से अधिक पालतू जानवरों को मार चुका है। जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।