अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में हवालबाग विकास खंड के ग्राम पंचायत बख में बीते कुछ दिनों से डायरिया के मामले सामने आ रहें थे।
पानी में पाया गया कोलीफार्म बैक्टीरिया
जिसमें ग्रामीण जिस स्रोत का पानी पीने में प्रयोग करते हैं, उस पानी के सैंपल लिए गए। सीएमओ के आदेश पर बुधवार को विभाग की टीम ने गांव पहुंच पानी के सैंपल लिए। जिसके बाद अब इस सैंपल की जांच रिपोर्ट सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में पानी पीने योग्य नहीं पाया गया। पानी में कोलीफार्म बैक्टीरिया पाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में पानी पीने योग्य नहीं हैं। जिससे संभावना जताई जा रही है कि सभी लोग दुषित पानी पीने से डायरिया की चपेट में आए होंगे।
डायरिया की चपेट में आए इतने ग्रामीण
दरअसल बीते रविवार को बख गांव में अचानक कई लोग उल्टी दस्त की चपेट में आ गए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव मेें कैंप लगा लोगों की जांच की। इस दौरान 26 से अधिक लोगों की जांच की गई। जिसमें करीब 18 लोग डायरिया से पीड़ित मिले। वहीं डायरिया फैलने के बाद ग्राम प्रधान की अगुआई में ग्रामीणों के शिष्ट मंडल ने सीएमओ डा. आरसी पंत से मुलाकात की। प्राकृतिक स्रोत से गांव में प्रयोग होने वाले पानी की जांच की मांग की थी। जिसके बाद पानी के सैंपल की जांच हुई। जिसमें यह बात सामने आई है।