अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 21/06/2024 को लमगड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में आरोपी मनोज सिंह नेगी के विरुद्ध धारा 376 भादवि व 5j (II)/6 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत थाना लमगड़ा में एफआईआर पंजीकृत करायी थी।
तलाश में जुटी थी पुलिस
जिस पर देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को एसओजी और थाना लमगड़ा की टीमें गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे। विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की खोजबीन शुरु की गई। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये फोन का प्रयोग भी नही कर रहा था। पुलिस टीमों द्वारा कई स्थानों में दबिश देकर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
आज दिनांक 16.07.2024 को गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए आरोपी मनोज सिंह नेगी उम्र-23 वर्ष पुत्र जमन सिंह निवासी चौकुना, लमगड़ा. अल्मोड़ा को शमा होटल के पास बरेली रोड हल्द्वानी से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम रहीं शामिल
1- थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी
2- हेड कानि0 इन्द्रजीत बोरा
3- हेड कानि0 नरेन्द्र यादव