गांजा तस्करी के एक मामले विशेष सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला की अदालत ने आरोपी राजेंद्र सिंह पुत्र राम स्वरूप, निवासी ग्राम रौनी जिला अलवर राजस्थान की जमानत याचिका स्वीकार की।
जानें पूरा मामला
छह मार्च 2023 को सल्ट पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक मोटर साइकिल से 15.27 किलो गांजा बरामद किया। आरोपी ने अपने अधिवक्ता भगवती प्रसाद पंत के माध्यम से न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की। पत्रावली में मौजूद साक्ष्य का परिसीलन कर न्यायालय ने आरोपी की जमानत याचिका स्वीकार की।